छतरपुर मेला जलबिहार में लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति: 13 अक्टूबर को जवाबी कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर मेला जलबिहार में लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति:  13 अक्टूबर को जवाबी कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर में नगर पालिका छतरपुर द्वारा आयोजित मेला जलबिहार में रविवार शाम लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। आज, 13 अक्टूबर को मेले में जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

.

नगर पालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान लोक कलाकारों और उनके सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया।

दूरदर्शन से जुड़े कलाकारों ने भी दी प्रस्तुति रविवार रात सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रामकुमार प्रजापति (खरगापुर), गीता राज (टीकमगढ़), रोशनी पटेल (पन्ना), तथा छतरपुर के नीलम तिवारी, रजनी भारती, सरोज सरगम, मुन्ना सैनी, जयप्रकाश पटेरिया, रज्जू राजा, भारती चौबे, विनीता पाठक आदि ने एक से बढ़कर एक लोकगीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल कलाकारों और आकाशवाणी व दूरदर्शन से जुड़े कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मेला जलबिहार छतरपुर की आस्था और मनोरंजन की एक ऐतिहासिक परंपरा है, जो आजादी से पहले से निरंतर आयोजित हो रही है। इस वर्ष यह मेला अपने 83वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। छत्रसाल स्थित मेला ग्राउंड में इस आयोजन का शुभारंभ गुरुवार को हुआ था।

मेले में सर्कस, मौत का कुआँ, झूले, चिड़ियाघर, मीना बाजार, चौपाटी और बाम्बे विकास प्रदर्शनी जैसे आकर्षण मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त, मथुरा के पेड़े, ग्वालियर की गजक, कलकत्ता की मिठाइयां और बुंदेली व्यंजन भी दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं।

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा

13 अक्टूबर को जवाबी कीर्तन, 14 अक्टूबर को लोक नृत्य ‘राई’, 15 अक्टूबर को संगीत निशा, 16 अक्टूबर को भजन संध्या, 17 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 18 अक्टूबर को बुंदेली बैंड और 19 अक्टूबर को ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन होगा।



Source link