छिंदवाड़ा शहर में चल रहे सांसद स्वदेशी मेला 2025 का समापन रविवार को भव्य तरीके से हुआ। स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत आयोजित इस मेले के अंतिम दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इनामी प्रतियोगिता में 7000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जि
.
कार्यक्रम के दौरान संध्या भारती को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। मेले के आयोजक मोनू राय ने बताया कि समापन अवसर पर लकी ड्रा निकालते समय 7000 से अधिक कूपन में से संध्या भारती का कूपन विजेता रहा। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी व्यापारी, प्रतिभागी और नागरिकों का हृदय से धन्यवाद।
देर रात तक हजारों की संख्या में उपस्थित रहे दर्शक
स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इससे पहले समापन दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक संस्थाओं और स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंच पर पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पांच दिनों तक चले इस मेले में हर दिन एक स्कूटी और एक ग्राम के चार सोने के सिक्के इनाम के रूप में वितरित किए गए। मेले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हस्तकला, फूड स्टॉल और ऑटोमोबाइल स्टॉल भी लगाए गए थे।कार्यक्रम के दौरान मंच से लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने और स्थानीय उद्योगों के समर्थन की अपील की गई।