नजवोत सिंह सिद्धू और उनकी बेटी राबिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं।
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू का परिवार मॉरीशस पहुंच गया है। राबिया का जन्मदिन मनाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी व बेटी के साथ वहां पहुंचे हैं। राबिया रविवार को 30 साल की हुई हैं। 30वें जन्मदिन की खुशी मनाने के लिए ही सिद्धू दंपती
.
नवजोत सिंह सिद्धू दो दिन पहले ही दिल्ली में प्रियंका गांधी से मिले थे। इसके बाद ही वे सीधा परिवार के साथ मॉरीशस के लिए रवाना हो गए। नवजोत सिंह सिद्धू व राबिया सिद्धू ने कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर कर लिखा- मॉरीशस…. राबिया के जन्मदिन का डिस्टिनेशन।
राबिया की तरफ से शेयर की गई तस्वीरें।
1 लाख का रूम किया बुक सिद्धू परिवार ने मॉरीशस में कॉन्स्टेंस प्रिंस मॉरिस रिसॉर्ट बुक किया है। जिसके कमरों की कीमत ही तकरीबन 50 हजार (भारतीय करेंसी के अनुसार) से शुरू होती है। टैक्स और अन्य खर्च जोड़ने पर एक कमरे का रेंट 68 हजार से लेकर 1.20 लाख रुपए तक पहुंचता है।
इस रिसॉर्ट की खासियत है कि इसके रूम का एक हिस्सा सीधा समुद्री तट (बीच) पर खुलता है। यानी कि रिसॉर्ट के पास अपना प्राइवेट बीच भी है। राबिया ने अपने रूम का वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
सिद्धू की ड्रेस राबिया ही सिलेक्ट करती हैं नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया फैशन डिजाइनर हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। राबिया अपना फैशन सेंस व लाइफस्टाइल इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। इसके साथ कई फैशन इवेंट्स और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में भी एक्टिव रहती हैं। एक इंटरव्यू में राबिया ने बताया था कि नवजोत सिंह सिद्धू की ड्रेस वहीं सिलेक्ट करती हैं।
सिद्धू परिवार की PHOTOS…

राबिया ने मॉरीशस में इंजॉय करते की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बेटी राबिया के साथ नवजोत सिंह सिद्धू।

मॉरीशस में पत्नी नवजोत कौर के साथ सिद्धू।