आखिर क्या था 21 साल के उदित का कसूर? रास्ते में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा

आखिर क्या था 21 साल के उदित का कसूर? रास्ते में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा


Last Updated:

MP Police Horror: मध्यप्रदेश की राजधानी में दो पुलिसकर्मियों ने बालाघाट में पदस्थ DSP के 21 वर्षीय साले को आधी रात बिना कपड़ों के इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. अब घटना के दो दिन बाद निलंबित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच बड़ा सवाल की अगर घटना स्थल पर सीसीटीवी नहीं होता क्या तब भी भोपाल पुलिस अपने ही हैवानों पर एक्शन लेती?

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो पुलिस आरक्षकों की हैवानियत के आगे बालाघाट में पदस्थ डीएसपी का 21 वर्षीय साला उदित गायकी जिंदगी की जंग हार गया. भोपाल पुलिस के दो आरक्षकों ने उदित गायकी (21) को डंडे से इतना भयंकर पीट की उसकी मौत हो गई.

घटना राजधानी भोपाल के इंद्रपुरी सेक्टर-सी में 10 अक्टूबर को रात 1.30 बजे की है. गनीमत तो यह रही की पुलिसकर्मियों का बेदर्दी से उदित को कपड़े उतारकर मारने का पूरा वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इस बीच बड़ा प्रश्न की आखिर कैसे उसी पुलिस के जवान हो गए हैवान? जिनपर जनता की सुरक्षा का जिम्मा, देखिए दिल दहलाने वाली घटना पर ग्राउंड रिपोर्ट.

पुलिस ने इतना पीटा की DSP के साले की चली गई जान
राजधानी भोपाल के पीपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सेक्टर-सी में पुलिस आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को आधी रात 1.30 बजे बीटेक स्टूडेंट उदित गायकी (21) को डंडों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. उदित हाल ही में बेंगलुरु से नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए कुछ डॉक्यूमेंट लेने अपने घर भोपाल आया था. भोपाल पुलिस के दो पुलिसकर्मियों की भक्षक बनने की इस दिल दहलाने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

दो दिन बाद हुई दोनों हैवान पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी
मध्यप्रदेश की देशभक्ति और जनसेवा का दावा करने वाली भोपाल पुलिस के दो पुलिसकर्मियों की क्रूरतापूर्ण पिटाई से बेहोस उदित को दोस्तों ने एम्स में भर्ती कराया. जहां उसके बॉडी पर 16 जगह पुलिस पिटाई से गंभीर चोट के निशान मिले हैं. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद शनिवार को दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, पुलिस के पीटने से ही गई जान
उदित गायकी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी भोपाल में पुलिस पिटाई में मौत हो गई थी. उदित की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. उदित का 5 डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया था, जिसके बाद रिपोर्ट में पेट के पिछले हिस्से की तरफ स्थित पेनक्रियाज के फटने से मौत होना बताया गया है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

आखिर क्या था 21 साल के उदित का कसूर? रास्ते में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा



Source link