MP में दलितों की सुरक्षा पर फिर सवाल! सागर की घटना से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

MP में दलितों की सुरक्षा पर फिर सवाल! सागर की घटना से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल


Last Updated:

MP News Today: मध्यप्रदेश के सागर में दलितों पर लगातार हो रहे हमलों से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भाजपा पर दलितों और आदिवासियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

अरुण यादव का BJP पर सीधा हमला

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में दलितों और आदिवासियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. इस बार सागर जिले में हुई घटनाओं ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भाजपा शासन में दलितों और आदिवासियों के खून की कोई कीमत नहीं रह गई है. उन्होंने सागर में हुई दो घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए.

अरुण यादव ने अपने पोस्ट में बताया कि सागर में पहले एक दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. इसके बाद अब एक अन्य दलित व्यक्ति, विष्णु अहिरवार पर जानलेवा हमला हुआ. लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी (एफआईआर) तक दर्ज नहीं की है. यादव का आरोप है कि पुलिस इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही, क्योंकि हमलावरों का सीधा संबंध भाजपा के नेताओं से है. उन्होंने इसे दलितों और आदिवासियों के प्रति सरकार की उदासीनता का सबूत बताया.

यह मुद्दा अब मध्यप्रदेश की सियासत में गरमा गया है. विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हो रही है. उनका कहना है कि भाजपा सरकार में दलितों और आदिवासियों के साथ अन्याय बढ़ रहा है, और पुलिस प्रशासन भी आरोपियों को बचाने में लगा है. दूसरी ओर, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह विपक्ष का राजनीतिक स्टंट है. सरकार का दावा है कि वह सभी वर्गों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.





Source link