Last Updated:
बेंटले इंडिया ने मुंबई में पहला शोरूम खोला, जहां Bentayga EWB, Continental GT और Flying Spur मॉडल उपलब्ध हैं. जल्द ही दिल्ली और बेंगलुरु में भी शोरूम खुलेंगे.
“स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एक्सपीरियंस सेंटर”
नरीमन पॉइंट में स्थित और इन्फिनिटी कार्स के साथ मिलकर बनाए गए बेंटले का मुंबई शोरूम एक “स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एक्सपीरियंस सेंटर” होने का दावा किया गया है, जहां कंपनी ने बेंटायगा ईडब्ल्यूबी एसयूवी, कॉन्टिनेंटल जीटी कूप और फ्लाइंग स्पर लिमोजिन को शोकेस किया है. बेंटले का कहना है कि इच्छुक ग्राहक इन मॉडलों के लिए ऑर्डर दे सकते हैं, हालांकि कीमतों की घोषणा अभी तक कंपनी की ओर से नहीं की गई है.
और भी शोरूम खोलेगी कंपनी
बेंटले इंडिया के और भी शोरूम आने वाले हैं, जिनमें से एक पहले ही रिचमंड रोड, बेंगलुरु में कुन प्रीमियम कार्स के साथ मिलकर खोला गया है. बेंटले दिल्ली में भी एक शोरूम खोलेगा, हालांकि इसके बारे में सटीक जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है.
वी8 प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन
फ्लाइंग स्पर और कॉन्टिनेंटल जीटी को भारत में वी8 प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है. बेंटले इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, फ्लाइंग स्पर और कॉन्टिनेंटल जीटी 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध हैं, जो 782hp और 1,000Nm का विकास करता है. यह देखना बाकी है कि क्या इन मॉडलों के लिए एंट्री-लेवल 680hp वी8 PHEV पावरट्रेन बाद में भारत में आएंगे. जहां तक बेंटायगा EWB की बात है, यह पहले की तरह 550hp, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 से पावर्ड है.
टेस्ला भी खोल चुकी है शोरूम
हाल ही में एलन मस्क की टेस्ला ने भी भारत में अपने शोरूम खोला है. कंपनी ने पहले मुंबई में और उसके बाद अपना दूसरा शोरूम दिल्ली में खोला था. टेस्ला के बाद वियतनाम की विनफास्ट ने भी इंडिया में अपने शोरूम खोले हैं. इससे पता चलता है विदेशी ब्रांड्स भारत के बाजार में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.