बालाघाट के वार्ड क्रमांक 1 बूढ़ी जोड़ा महुआ निवासी नितिन मेश्राम (42) की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को उसके शव पर सिर में चोट के निशान मिले हैं।
.
नितिन का शव उसके घर में मिला था। कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम (पीएम) कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।
नितिन अपने परिवार में दो बहनों का इकलौता भाई था। वह शराब पीने का आदी था, जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह अपने माता-पिता के साथ रहता था।
कोतवाली पुलिस के एएसआई रामकिशोर राहंगडाले ने बताया कि युवक सोए हुए हालत में मृत मिला था। उसके हाथ में मेडिकल उपकरण भी लगा हुआ था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, नितिन की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। परिवार में इकलौते बेटे की मौत से मातम का माहौल है।