Indore Viral Video: इंदौर के नंदा नगर बाजार में करवाचौथ की शॉपिंग के दौरान एक पति, उसकी पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर हंगामा हुआ. पति अपनी महिला मित्र के साथ शॉपिंग करने गया था, तभी उसकी पत्नी वहां पहुंच गई और विवाद शुरू हो गया. तीनों के बीच सड़क पर झगड़ा इतना बढ़ा कि लोगों की भीड़ जमा हो गई. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें तीनों एक-दूसरे से उलझते नजर आए. बाद में पति के परिजन भी मौके पर पहुंचे. विवाद बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया.