भीड़ को देखते हुए विदिशा में यातायात व्यवस्था लागू: मुख्य बाजार में तीन-चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित – Vidisha News

भीड़ को देखते हुए विदिशा में यातायात व्यवस्था लागू:  मुख्य बाजार में तीन-चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित – Vidisha News



दीपावली पर्व पर विदिशा शहर के बाजारों में बढ़ती भीड़ और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने यातायात नियंत्रण योजना लागू की है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी आशीष राय के नेतृत्व में यह व्यवस्था शहर के मुख्य मार्गों

.

इन जगहों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा

पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, माधवगंज से निकासा, तिलक चौक और बड़ा बाजार तक तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह, माधवगंज से तिलक चौक तक दोपहिया वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जिससे पैदल खरीदारों को आवागमन में सुविधा मिल सके। नागरिकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।

यहां पर कर सकेंगे पार्किंग

माधवगंज क्षेत्र में आने वाले दोपहिया वाहन बाल विहार उद्यान में पार्क किए जा सकेंगे। कोतवाली निकासा क्षेत्र के वाहनों के लिए पुरानी नगर पालिका परिषद परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, बड़ा बाजार और लोहा बाजार क्षेत्र में आने वाले वाहन खाई रोड पर खड़े किए जा सकेंगे।

एसपी की नागरिकों से अपील

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली की खरीदारी के दौरान निर्धारित यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने मुख्य बाजार में वाहनों का प्रवेश न करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया है, जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके और सभी नागरिक सुरक्षित व व्यवस्थित वातावरण में पर्व मना सकें।



Source link