JNV Admission Process: अरे सुना! नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं में दाखिले का मौका, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

JNV Admission Process: अरे सुना! नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं में दाखिले का मौका, जल्द करें रजिस्ट्रेशन


Last Updated:

JNV Admission Process 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव में कक्षा 9वीं और 11वीं के सत्र 2026-27 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक छात्र 21 अक्टूबर 2025 के पहले आवेदन कर सकते हैं. चयन परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं. पढ़ाई में प्रतिभाशाली हैं और बेहतर शिक्षा, भविष्य और अवसर की तलाश में हैं तो अब नवोदय विद्यालय नौगांव में प्रवेश के लिए एक सुनहरा मौका है. नवोदय विद्यालय में प्रवेश पानी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं

Process 2025

जिसमें छतरपुर जिले के कक्षा 9 वीं के लिए वर्तमान सत्र 2025-26 में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं एवं कक्षा 11वीं के लिए वर्तमान सत्र 2025-26 में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.

Process 2025

ऑनलाइन पंजीयन के लिए लिंक भी दी गई है. कक्षा 9 के आवेदन के लिए<strong> https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9</strong> और कक्षा 11वीं के आवेदन के लिए <strong>https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11</strong> है.

Process 2025

अभ्यार्थी ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइट<strong> https://navodaya.gov.in</strong> पर जाकर कर सकते हैं. बता दें, जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव में प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2025 है.

Process 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय पार्श्व प्रवेश परीक्षा 2026-27 कक्षा 9वीं एवं 11वीं की शनिवार 7 फरवरी 2026 को आयोजन की जाएगी.‌ जिसके प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुके हैं.‌

Process 2025

नवोदय विद्यालय समिति, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित यह विद्यालय सह-शैक्षणिक और आवासीय है. यहां छात्रों को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रावास, भोजन, पुस्तकें, गणवेश, डिजिटल कक्षाएं, पुस्तकालय और खेल जैसी सभी सुविधाएं भी मुफ्त में दी जाती हैं.

Process 2025

नवोदय विद्यालय से पढ़े छात्र JEE, NEET, NDA, CUET जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में हर साल शानदार प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में अब इसमें पढ़कर आप भी अपने सुनहरे भविष्य की गाथा लिख सकते हैं.

Process 2025

नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी वर्तमान सत्र 2025-26 में 10वीं कक्षा में पढ़ रहा हो. इसका जन्म 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच (दोनों दिन शामिल) होनी चाहिए. छात्र ने 10वीं कक्षा की पढ़ाई छतरपुर जिले के किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी स्कूल से पूरी की हुई होनी चाहिए.

homecareer

JNV Admission: अरे सुना! नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं में दाखिले का मौका



Source link