कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ट्रैवल मार्ट।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का सोमवार को तीसरा और आखिरी दिन है। सुबह से शाम तक कई सेशन होंगे। सबसे खास देश-विदेश के टूर गाइड और ट्रैवल्स संचालक वन-टू-वन चर्चा करेंगे। टूरिज्म कैसे बढ़े, इस पर मंथन होगा।
.
बता दें कि ट्रैवल मार्ट में अब तक 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनमें फिल्म हस्तियां भी मौजूद रही, जिन्होंने भी एग्रीमेंट किए हैं। वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 3 सेक्टर में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की बात भी है। ताकि बड़े शहरों के साथ टूरिस्ट स्पॉट व छोटे शहर भी जुड़ सकेंगे।
एमपी ट्रैवल मार्ट में कई अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हो चुके हैं।
पहले और दूसरे दिन कई सेशन हुए। इसमें मध्यप्रदेश की खूबसूरती और पर्यटन को बढ़ाने देने पर चर्चा की गई। प्रसिद्ध डायरेक्टर एकता कपूर, अभिनेता गजराज राव, रघुबीर यादव, अभिनेत्री सुनीता राजवर आदि भी मौजूद रहे।

ट्रैवल मार्ट में शामिल लोग।
आज चार सेशन मार्ट के आखिरी दिन कुल चार सेशन हो रहे हैं। बायर्स और सेलर्स के बीच बी2बी मीटिंग की जा रही है। वहीं, राउंड टेबल पर पर्यटन विभाग के अफसर और प्रमुख लोग चर्चा करेंगे।