नशीली कफ सिरप की कीमत करीब 11,700 रुपए है।
रीवा सिटी कोतवाली पुलिस ने लखौरीबाग इलाके से एक शातिर नशीली सिरप तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लक्ष्मी चंद्र लोनिया के पास से एक बोरी में रखी 60 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 11,700 रुपए है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रव
.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लखौरीबाग में राधा कृष्ण मंदिर के पास एक बोरी में तस्करी के लिए नशीली कफ सिरप रखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी।
पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपी पुलिस को देखकर बदमाश पास में रखी बोरी को छोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कबाड़ी मोहल्ला निवासी लक्ष्मी चंद्र लोनिया पिता कताहुर लोनिया के रूप में हुई है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11,700 रुपए कीमत की 60 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की है। आरोपी के खिलाफ थाना में अपराध क्रमांक 536/25 पर एनडीपीएस एक्ट और म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।