सिर पर बांध गमछा सांसद पहुंचे खेत… हल और बैल से की जुताई, थामे ट्रैक्टर की स्टेयरिंग, Video Viral

सिर पर बांध गमछा सांसद पहुंचे खेत… हल और बैल से की जुताई, थामे ट्रैक्टर की स्टेयरिंग, Video Viral


Last Updated:

Sidhi MP Rajesh Mishra News: मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा अपने गांव में किसान के रूप में नजर आए. ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थामे, कोपर चलाते हुए तस्वीर निकलकर सामने आई है, जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है.  

Sidhi MP Rajesh Mishra News: राजनीति की व्यस्त गलियों से निकलकर जब कोई जनप्रतिनिधि सीधे मिट्टी की खुशबू में घुल जाए, तो तस्वीर कुछ खास बन जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र में देखने को मिला, जहां के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा अपने गांव अकोरी में एक किसान के रूप में नजर आए. ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थामे और बैलों के साथ खेत में काम करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.

ट्रैक्टर चलाया, बैलों से भी किया काम
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा आज अपने राजनीतिक कामकाज से दूर, पूरी तरह से किसानी के रंग में रंगे दिखे. उन्होंने अपने अकोरी गांव स्थित फार्म हाउस में खुद ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की और चने की बुवाई की शुरुआत कराई. आधुनिक खेती के साथ-साथ उन्होंने पारंपरिक तरीकों के महत्व को भी उजागर किया. ट्रैक्टर चलाने के बाद सांसद ने दो बैलों के सहारे खेत में ‘कोपर’ चलाकर जमीन को बराबर किया.



Source link