स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुस्वामी (बॉलिंग करते हुए) ने 6 विकेट लिए।
लाहौर टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 378 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे दिन 313/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 65 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। पहले दिन रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
पाकिस्तान से इमाम-उल-हक और सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 93-93 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुस्वामी ने 6 विकेट लिए।
रिजवान 75 रन बनाकर आउट हुए टीम ने आज 313/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद रिजवान (62) और सलमान आगा (52) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दिन का पहला विकेट रिजवान का गिरा। रिजवान 75 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का पहली पारी में यह छठा विकेट था। इसके बाद नोमान अली और साजिद खान खाता भी नहीं खोल सके। शाहीन शाह अफरीदी 7 रन बनाकर लौटे। पारी का आखिरी विकेट सलमान आगा का गिरा। आगा 93 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

रिजवान 75 और सलमान आगा 93 रन बनाकर आउट हुए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुस्वामी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। प्रेनेलन सुब्रयेन ने 2 विकेट लिए। कागिसो रबाडा और सिमोन हार्मर को एक-एक विकेट मिला।
पहले दिन शान और इमाम ने 161 रन जोड़े

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम का पहला विकेट मात्र 2 रन पर गिर गया। कागिसो रबाडा ने अब्दुल्लाह शफीक को LBW आउट किया। इसके बाद कप्तान शान मसूद ने इमाम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अपनी फिफ्टी पूरी की। इमाम अपने शतक से मात्र 7 रन दूर रह गए। उन्हें 93 रन पर मुथुस्वामी ने कैच आउट कराया। इमाम ने अपनी पारी में 7 चौके और एक सिक्स लगाया। पूरी खबर…
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
14 साल के वैभव सूर्यवंशी बिहार रणजी टीम के उपकप्तान:शुरुआती दो राउंड के लिए टीम का ऐलान

वैभव सूर्यवंशी को 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम की कप्तानी बल्लेबाज सकीबुल गनी करेंगे। अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में वैभव का पूरे सीजन खेलना मुश्किल है। पूरी खबर…