धार में रविवार को संपन्न हुई 16वीं WFSKO ओपन कराते चैंपियनशिप में भोपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के छह जिलों, भोपाल, रायसेन, हरदा, सागर, सीहोर और इंदौर के करीब 250
.
प्रतियोगिता में भोपाल की टीम ने पहला, हरदा ने दूसरा और सीहोर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह जिले के जिला मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
स्टेट कराते चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन भोपाल की टीम।
सेंट थॉमस स्कूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। स्कूल के खिलाड़ियों ने कुल 20 स्वर्ण, 11 रजत और 11 कांस्य पदक जीतकर भोपाल को ओवरऑल विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। कोच शिव सोनी और प्राचार्य डॉ. रेनी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
आदर्श को दोबारा डबल गोल्ड
राजधानी के युवा कराते खिलाड़ी आदर्श जोशी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अंडर-15 वेट कैटेगरी में आदर्श ने काता और कुमिते, दोनों ही वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर लगातार दूसरे साल “डबल गोल्ड” हासिल किया है।
पिछले साल पचमढ़ी में हुई 15वीं राज्य कराते चैंपियनशिप में भी आदर्श ने यही उपलब्धि हासिल की थी। अब वे दिसंबर–जनवरी में होने वाली नेशनल कराते चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।कोच शिव सोनी ने कहा कि “आदर्श जैसे समर्पित खिलाड़ी राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं। उनकी मेहनत और अनुशासन आने वाले समय में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।