Chhatarpur Amazing Facts: छतरपुर शहर की स्थापना की कहानी, 1,000 साल पुराना इतिहास छिपा है यहां, जानें सब कुछ

Chhatarpur Amazing Facts: छतरपुर शहर की स्थापना की कहानी, 1,000 साल पुराना इतिहास छिपा है यहां, जानें सब कुछ


Last Updated:

Chhatarpur Amazing Facts: मध्यप्रदेश का छतरपुर शहर जिसे महाराजा छत्रसाल ने साल में 1707 बसाया था. मुगलों से शासन से लेकर अंग्रेजों की लड़ाई में भी छतरपुर का योगदान रहा है. इसके अलावा यहां चंदेलकालीन 1 हज़ार साल पुराने मंदिर भी हैं जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. 

बुंदेलखंड के शेर कहे जाने वाले महाराजा छत्रसाल ने साल 1707 में छतरपुर शहर की स्थापना की थी. इससे पहले ब्रिटिश सेंट्रल इंडिया एजेंसी की छतरपुर एक रियासत हुआ करती थी.

Amazing Facts

अंग्रेजो के शासनकाल का एक शहर आज भी छतरपुर में बसा हुआ है. इस शहर का नाम नौगांव है. नौगांव शहर अंग्रेजों की छावनी होती थी. इस शहर की गलियों के नाम आज भी अंग्रेजी शासन के हैं.

Chhatarpur City

अगर यहां पर्यटन की बात करें तो यहां चंदेल कालीन मंदिर आज भी मौजूद हैं. खजुराहो में 1 हजार साल पुराने स्थित मंदिरों को देखने के लिए आज भी देश-विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं.

Amazing Facts

वहीं छतरपुर के मऊ सहानिया में महाराजा छत्रसाल का इतिहास देखने को मिलता है. इसके अलावा यहां पन्ना नेशनल पार्क भी है.

Chhatarpur News

छतरपुर जिले में केन और धसान जैसी बड़ी नदियां भी बहती हैं. यहां ग्रेनाइट चट्टानों के ऊंचाई दार विशाल पहाड़ भी मौजूद हैं. यहां का ग्रेनाइट पत्थर चाइना जैसे दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी होता था.जिस तरह पन्ना में हीरे निकलते हैं, वैसे ही छतरपुर जिले में भी हीरे पाए जाते हैं.

Amazing Facts

अगर एजुकेशन की बात करें तो बच्चों की शिक्षा के लिए यहां कम बजट और अच्छी शिक्षा के लिए बड़े स्कूल हैं. यहां केंद्रीय विद्यालय से लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय है.

Chhatarpur City

साथ ही यहां महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय है. इसके अलावा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज और शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भी है.

Chhatarpur City

आप छतरपुर शहर में रेलवे और हवाई मार्ग से आ सकते हैं. इसके अलावा सड़क मार्ग से भी यहां तक पहुंच सकते हैं. रेलवे मार्ग से आना चाहते हैं, तो छतरपुर और खजुराहो रेलवे स्टेशन आ सकते हैं. हवाई मार्ग से आना चाहते हैं, तो आप खजुराहो एयरपोर्ट आ सकते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

छतरपुर शहर की स्थापना की कहानी, 1,000 साल पुराना इतिहास छिपा है यहां



Source link