सीधी में बेटे ने बुज़ुर्ग माता-पिता पर किया हमला: पत्नी से झगड़े के दौरान रोकने पर पीटा; दोनों अस्पताल में एडमिट – Sidhi News

सीधी में बेटे ने बुज़ुर्ग माता-पिता पर किया हमला:  पत्नी से झगड़े के दौरान रोकने पर पीटा; दोनों अस्पताल में एडमिट – Sidhi News


अस्पताल में घायल मां कृष्णा दीक्षित।

सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत के ग्राम कुकराव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने बुज़ुर्ग माता-पिता पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार को सु

.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित उमाकांत दीक्षित ने बताया कि उनका बेटा श्रीकांत दीक्षित अपनी पत्नी से कमरे के सामने झगड़ा कर रहा था। जब उमाकांत और उनकी पत्नी कृष्णा दीक्षित ने बेटे को समझाने और पत्नी पर हाथ उठाने से रोकने की कोशिश की, तो श्रीकांत का गुस्सा बढ़ गया।

गुस्से में आकर श्रीकांत ने अपनी पत्नी को छोड़कर सीधे अपने माता-पिता पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अस्पताल में घायल पिता।

इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश और हैरानी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि श्रीकांत का व्यवहार पहले से ही आक्रामक रहा है और उसके घर में अक्सर झगड़े होते रहते हैं।

शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे

थाना प्रभारी बहरी राजेश पांडे ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ग्राम कुकराव में पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट हुई है। पुलिस को अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि माता-पिता के स्वस्थ होने और आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Source link