त्योहार पर घर छोड़ें तो पुलिस को दें सूचना: अशोकनगर पुलिस ‘आपका घर हमारी जिम्मेदारी’ अभियान में करेगी निगरानी, भेजेगी फोटो – Ashoknagar News

त्योहार पर घर छोड़ें तो पुलिस को दें सूचना:  अशोकनगर पुलिस ‘आपका घर हमारी जिम्मेदारी’ अभियान में करेगी निगरानी, भेजेगी फोटो – Ashoknagar News



अशोकनगर पुलिस ने त्योहारों के दौरान लोगों के घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर ‘आपका घर हमारी जिम्मेदारी’ अभियान सोमवार से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत, यदि कोई नागरिक दीपा

.

एसडीओपी विवेक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि घर छोड़ने से पहले नागरिकों को संबंधित थाने में जाकर अपने घर का पता, संपर्क नंबर और व्हाट्सएप नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद पुलिस दल उस पते को अपने गश्त कार्यक्रम में शामिल करेगा और घर की नियमित निगरानी करेगा।

अभियान की एक खास बात यह है कि पुलिस हर दिन उस घर की सुरक्षा स्थिति का फोटो या वीडियो लेकर संबंधित व्यक्ति को वॉट्सऐप के माध्यम से भेजेगी। इससे नागरिक अपने घर की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रह सकेंगे और पर्व को शांति व विश्वास के साथ मना पाएंगे।

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने संदेश दिया कि “दीपावली खुशियों और प्रकाश का पर्व है। हमारा प्रयास है कि नागरिक अपने त्योहारों को बिना किसी चिंता के मना सकें। ‘आपका घर हमारी जिम्मेदारी’ अभियान इसी भावना के तहत शुरू किया गया है।”

इस योजना में थाना प्रभारी, बीट प्रभारी, गश्त अधिकारी, चीता मोबाइल और गश्ती दल सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यदि किसी घर के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

अशोकनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं, समय रहते पुलिस को सूचना दें और पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखें। इस मौजूद कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान एवं देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा मौजूद रहे।



Source link