मंदसौर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विरोध: सर्व समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, किसान नेता बोले- आरोपियों को मिले फांसी – Mandsaur News

मंदसौर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विरोध:  सर्व समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, किसान नेता बोले- आरोपियों को मिले फांसी – Mandsaur News



मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 अक्टूबर की रात एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की घटना हुई थी, इस घटना के विरोध में किसान नेता श्यामलाल जोकचंद की अगुवाई में सोमवार दोपहर सर्व समाज ने एसपी विनोद कुमार मीणा के नाम सीएसपी

.

ज्ञापन में बताया गया कि एक महिला के साथ गांव के ही अर्जुन पिता भंवरलाल बागरी और कमल पिता कचरूलाल गायरी ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने महिला के साथ निर्मम मारपीट भी की, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उसे जान से मारने का प्रयास किया गया।

घटना के बाद भी आरोपी पक्ष के लोग पीड़ित परिवार को लगातार धमका रहे हैं। 10 अक्टूबर को आरोपी अर्जुन के पिता भंवरलाल ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसके ननदोई को धमकी दी कि यदि बयान नहीं बदले गए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस धमकी के कारण पीड़ित परिवार भय के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहा है।

सर्व समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए। इसके साथ ही धमकी देने वाले आरोपियों पर भी विधिक कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। समाज ने यह भी कहा कि यदि आरोपियों के किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे या निर्माण हों तो उन्हें तत्काल ध्वस्त किया जाए।

सर्व समाज ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि जिले में गरीब, मजदूर, कमजोर और शोषित वर्ग पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि न्याय और सुरक्षा का विश्वास कायम रह सके।

किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि महिला को गुंडे उठा कर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया, प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके अवैध ठिकानों को नेस्तनाबूद करना चाहिए।

वहीं सीएसपी जितेंद्र भास्कर ने भास्कर को बताया कि प्रकरण में एक आरोपी की गिरफ्तार शेष है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।



Source link