Last Updated:
Jabalpur News: चंद्रमा और सूर्य की किरणें ग्रहण के दौरान उन्हें देखने पर आंखों को जरूर नुकसान पहुंचाती हैं लेकिन ग्रहण के दौरान बच्चों के दिव्यांग पैदा होने के कोई वैज्ञानिक मायने नहीं हैं.
जबलपुर. अक्सर कहा जाता है कि सूर्य या चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए. यदि महिला बाहर निकलती है, तब बच्चे पर असर पड़ सकता है. इतना ही नहीं, बच्चा विकलांग भी हो सकता है. आखिर यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ, इसे जानने के लिए लोकल 18 की टीम पहुंची जबलपुर की स्त्री रोग और प्रसूति विशेषज्ञ डॉ राखी वाजपेयी के पास, जिन्होंने तर्क के साथ सारी बात बताई. उन्होंने कहा कि मां बनना एक अच्छा अहसास होता है. ऐसे में कोई भी महिला गलती करना नहीं चाहती. यही कारण है कि प्रेग्नेंट महिला ग्रहण के दौरान बाहर नहीं आती क्योंकि अक्सर महिलाओं को सच नहीं पता होता है लेकिन यह तथ्य बिल्कुल गलत है कि गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए, नहीं तो बच्चा विकलांग हो जाता है. यह भ्रांति सालों से चली आ रही है.
उन्होंने आगे कहा कि सूर्य और चंद्रमा की किरणें ग्रहण के दौरान जरूर नुकसान पहुंचाती हैं, जिसके लिए चश्मा लगाना जरूरी होता है, नहीं तो इसका असर आंखों पर पड़ता है लेकिन ग्रहण के दौरान बच्चों का विकलांग होना, इसके कोई वैज्ञानिक मायने ही नहीं हैं. समाज में इस तरह की भ्रांति और भ्रम को फैलाया गया है. चंद्रग्रहण हो या फिर सूर्यग्रहण बिना चश्मे के नहीं देखना चाहिए. ऐसे में ग्रहण की रोशनी का आंखों पर असर जरूर पड़ता है लेकिन गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर फैलाई गई बात भ्रांति मात्र ही है.
गर्भवती महिलाओं को होती है देखभाल की जरूरत
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को देखभाल की खास जरूरत होती है. महिलाओं को शांत वातावरण के साथ ही आराम की जरूरत होती है. इसके साथ ही समय-समय पर डॉक्टर को दिखाना बेहतर विकल्प होता है. उन्होंने कहा कि यह भ्रांति समाज में शायद इसीलिए फैलाई गई होगी, जिससे गर्भवती महिलाएं घर के बाहर न निकले और आंखें खराब न हों.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.