सानिया ने बनाया सारा का बर्थडे स्‍पेशल, अर्जुन की मंगेतर ने भेजा प्‍यारा मैसेज

सानिया ने बनाया सारा का बर्थडे स्‍पेशल, अर्जुन की मंगेतर ने भेजा प्‍यारा मैसेज


Last Updated:

Sara Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर के 28वें जन्‍मदिन पर पिता से लेकर भाई तक सभी ने उन्‍हें विश किया. इस बर्थडे पर सबसे स्‍पेशल विश भाभी सानिया चंदोक की तरफ से आया. अर्जुन की होने वाली वाइफ ने सारा को अपने अंदाज में जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी.

सानिया ने सारा को बथर्ड विश किया.

नई दिल्‍ली. सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. कई ब्रॉन्‍ड को इन्‍डोज करने वाली सारा अब 28 साल की हो गई हैं. रविवार को उनका जन्‍मदिन था. ऐसे में दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों से बधाइयां मिलना तो बनता ही था. सारा को बर्थडे विश करने वालों में होने वाली भाभी सानिया चंदोक भी शामिल हैं. अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया ने अपने ही अंदाज में सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया. इंस्‍टाग्राम पर सानिया ने बर्थडे विश वाली स्‍ट्रोरी पोस्‍ट की, जिसके कैप्‍शन में सारा के लिए लिखा गया, ‘मेरी पसंदीदा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं’

सानिया की तर्ज पर मंगेतर अर्जुन और पापा सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर सारा को बर्थडे विश किया. क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई इसी साल सानिया से हुई थी. दोनों बचपन के दोस्‍त हैं. कुछ दिन पहले भी सानिया चंदोक का ननद सारा तेंदुलकर के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में ननद-भाभी एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. अर्जुन और सानिया की शादी से पहले ही सानिया और सारा में भी अच्‍छी दोस्‍ती हो गई है. इस बात का पता दोनों की कैमेस्‍ट्री में भी साफ झलकता है.

कौन हैं सानिया चंदोक?
सानिया मुंबई के बड़े उद्योगपति रवि घई की पोती हैं. घई परिवार हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्‍ट्री से जुड़ा हुआ है. यह परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी का भी मालिक है. सानिया खुद भी मुंबई स्थित मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में एक स्‍टेकहोल्‍डर और निदेशक हैं.





Source link