देवास में आयशर वाहन ने बस को टक्कर मारी: तीन यात्री घायल, वाहन पलटने से कार भी क्षतिग्रस्त – Dewas News

देवास में आयशर वाहन ने बस को टक्कर मारी:  तीन यात्री घायल, वाहन पलटने से कार भी क्षतिग्रस्त – Dewas News


देवास के सिया में सोमवार को एक अनियंत्रित आयशर वाहन ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद आयशर वाहन सड़क पर पलट गया और पीछे आ रही एक कार भी उसकी चपेट में आ गई।

.

यह हादसा बीएनपी थाने के अंतर्गत सिया के समीप दोपहर बाद हुआ। टोंकखुर्द से यात्रियों को लेकर आ रही बस को आयशर वाहन ने पीछे से टक्कर मारी। आयशर वाहन में प्लास्टिक के पाइप अन्य सामग्री भरी हुई थी।

हादसे में बस में सवार तीन यात्री घायल हुए, जिनकी पहचान हिरालाल (60), राधाबाई (55) और अनमोल (9) के रूप में हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के अनुसार, बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।

टक्कर से बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार का अगला हिस्सा डेमेज हुआ है। आयशर वाहन कार के ऊपर नहीं पलटा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

आयशर वाहन पलटने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचारु करवा दिया। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ मामले की जांच की जा रही है।

देखिए तस्वीरें…



Source link