Last Updated:
टोयोटा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा, हुंडई और किया 2026 तक भारतीय बाजार में किफायती हाइब्रिड एसयूवी लाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें फ्रॉन्क्स और XUV 3XO शामिल हैं.
मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड
मारुति फ्रॉन्क्स ब्रांड का पहला मॉडल होगा जिसमें एक नया, इन-हाउस विकसित मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन होगा. HEV कोडनेम वाले मारुति सुजुकी के हाइब्रिड सिस्टम की रिपोर्ट के अनुसार, यह टोयोटा के एटकिन्सन साइकिल हाइब्रिड सेटअप की तुलना में काफी अधिक किफायती और प्रभावी होगा, जो वर्तमान में Grand Vitara और Invicto में उपयोग किया जाता है.
Z12E, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
कंपनी संभवतः Z12E, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड करेगी, जो एक जनरेटर के रूप में काम करेगा और लगभग 1.5kWh – 2kWh की बैटरी पैक को पावर देगा. इलेक्ट्रिक मोटर फ्रंट व्हील्स को पावर सप्लाई करेगा. फ्रॉन्क्स टेस्ट म्यूल की लेटेस्ट स्पाई इमेज से पता चलता है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2026 में ADAS (स्वायत्त ड्राइविंग सहायता प्रणाली) सूट भी मिल सकता है.
महिंद्रा XUV 3XO हाइब्रिड
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए मजबूत हाइब्रिड और रेंज एक्सटेंडर तकनीकों का मूल्यांकन कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा XUV 3XO कंपनी की पहली हाइब्रिड पेशकश हो सकती है, जो 2026 में आएगी. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में संभवतः 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा. महिंद्रा की बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी को रेंज-एक्सटेंडर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.
संभावित कीमत
सटीक कीमत पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि, मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड और महिंद्रा XUV 3XO हाइब्रिड की कीमत उनके ICE-वेरियंट्स की तुलना में लगभग 2 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है.