Last Updated:
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज आज कड़ी धूप के बीच अपने स्पेल के बाद गर्मी से परेशान नजर आए. दूसरे सेशन के दौरान उन्हें पवेलियन में राजाओं वाला ट्रीटमेंट मिला. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिनेश कार्तिक ने इसपर मजेदार अंदाज में चुटकी ली.
नई दिल्ली. मोहम्मद सिरज आज भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान पवेलियन में अपनी जमकर सेवा कराते नजर आए. एक खिलाड़ी उनके सिर पर आइसपैड लगाए हुए था जबकि दूसरा पैर लगा रहा था. इसी बीच कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिनेश कार्तिक ने हल्के-फुल्के अंदाज में इसपर चुटकी लेते हुए कहा कि सिराज के साथ ‘राजा जैसा व्यवहार’ हो रहा है. दरअसल, सिराज दिल्ली की गर्मी में गेंदबाजी के कारण परेशान नजर आए.
लंच के बाद सेशन के सेशन में छह ओवरों के कठिन स्पेल के बाद मोहम्मद सिराज सीधे भारतीय डगआउट में गए, जहां उनका इलाज किया गया. उनके सिर पर बर्फ की थैली रखी गई और फिजियोथेरेपिस्ट ने उनके पैरों की मालिश की. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमेंट्री बॉक्स में इसपर मजे लेते हुए कहा, “हम अभी जो देख रहे हैं, वह यह है कि एक कठिन स्पेल के बाद तेज गेंदबाज़ों के साथ राजाओं जैसा व्यवहार किया जा रहा है”