नेशनल ग्रीन ट्रूबनल (NGT) ने भोपाल के मोतिया तालाब में कचरा फेंकने के मामले को संज्ञान में लिया है। तालाब किनारे मेडिकल वेस्ट का अवैध डंपिंग होने पर सवा महीने में रिपोर्ट मांगी है।
.
यह मामला स्वत: संज्ञान में लिया है। एनजीटी ने कहा कि मोतिया तालाब के आसपास सरकारी व निजी अस्पतालों की मौजूदगी के बावजूद वहां बिना नियंत्रण के मेडिकल वेस्ट डंप किया जा रहा है। यह कार्य पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम, 2016 का उल्लंघन है। यह पर्यावरण व जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है। यह प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है।
एनजीटी के निर्देश प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए गए हैं। उत्तर छह सप्ताह में देना अनिवार्य है। एक संयुक्त समिति गठित की गई है। जिसमें शामिल कलेक्टर का एक प्रतिनिधि, मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (MPPCB) के सदस्य सचिव का भी एक प्रतिनिधि शामिल हैं। समिति को स्थल का निरीक्षण कर तथ्यात्मक व कार्रवाई रिपोर्ट छह सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा गया है। अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।