इंदौर में कपड़ों का सबसे सस्ता बाजार, दिल्ली की सरोजिनी मार्केट भी फेल!

इंदौर में कपड़ों का सबसे सस्ता बाजार, दिल्ली की सरोजिनी मार्केट भी फेल!


Last Updated:

Indore News: कपड़ों का यह बाजार इतना किफायती है कि इसकी तुलना दिल्ली के सरोजिनी मार्केट से लेकर बॉम्बे के कपड़ा बाजार तक से होती है. यहां के व्यापारी रेडीमेड कपड़े सीधे जयपुर, सूरत, कोलकाता आदि जगहों के मैन्युफैक्चरर्स से मंगाते हैं.

इंदौर. देशभर में दीवाली की तैयारी जोरशोर से चल रही है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. कपड़े, साज-सजावट का सामान और मिठाई खरीदने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. मध्य प्रदेश के इंदौर का अपोलो टावर भी इन दिनों भीड़ से घिरा हुआ है. दरअसल यह ब्रांडेड कपड़ों का इंदौर का सबसे बड़ा मार्केट है. अपोलो टावर करीब 40 साल पुराना है.‌ यहां पर बेसमेंट से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक ही 200 से ज्यादा कपड़े की दुकानें हैं, जहां पर मल्टी ब्रांड कपड़े आपको आसानी से मिल जाएंगे.

अपोलो टावर की खास बात है कि यहां पर आपको ट्रेंडिंग कपड़े बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं. Gen-Z के लिए भी अपोलो टावर पहली पसंद है क्योंकि यहां पर ट्रेंड में चल रहे कपड़े सबसे पहले आते हैं. मेंस, वूमंस या फिर किड्स वियर, हर रेंज आपको इस मार्केट में मिल जाती है.

हेवी डिस्काउंट पर कपड़े
अपोलो टावर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मदनानी ने लोकल 18 को बताया कि यहां बाजार के मुकाबले काफी हेवी डिस्काउंट पर कपड़े मिल जाते हैं. वही कपड़े जो आप मॉल में महंगी कीमत पर खरीदते हैं, यहां आपको किफायती दाम पर मिल जाते हैं. अच्छी क्वालिटी की टीशर्ट यहां 150-200 रुपये में उपलब्ध है, जो बाहर बाजार में करीब एक हजार रुपये की मिलेगी. यही कारण है कि जब भी लोगों को कपड़े खरीदने होते हैं, सबसे पहले वे अपोलो टावर को ही याद करते हैं.

शहर के सेंटर में अपोलो टावर
अपोलो टावर इंदौर के सेंटर में है. इससे शहर के किसी भी कोने से लोगों को‌ यहां पहुंचने में आसानी होती है. चाट-चौपाटी 56 दुकान के ठीक सामने होने की वजह से भी यह ग्राहकों के लिए सुविधाजनक रहता है.‌ कपड़ों का यह बाजार इतना किफायती है कि इसकी तुलना दिल्ली के सरोजिनी मार्केट से लेकर बॉम्बे के कपड़ा मार्केट तक से होती है. यहां कपड़े सस्ते मिलने के पीछे का कारण बताते हुए राजेश मदनानी कहते हैं कि यहां व्यापारी रेडीमेड कपड़े सूरत, जयपुर, कोलकाता आदि के मैन्युफैक्चरर्स से सीधे मंगाते हैं.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

इंदौर में कपड़ों का सबसे सस्ता बाजार, दिल्ली की सरोजिनी मार्केट भी फेल!



Source link