मऊगंज जिले के नई गढ़ी थाना क्षेत्र में रिमारी मोड़ के पास रविवार रात दो युवकों के साथ लूट और मारपीट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने दोनों युवकों को जबरन अगवा कर सुनसान इलाके में ले जाकर न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि नकद और मोबाइल लूटने के साथ-सा
.
पुलिस के अनुसार, सिगटी गांव निवासी जयविंद भारती (49 वर्ष) और उनके रिश्तेदार विक्रमादित्य भारती (30 वर्ष), जो ग्राम रिमारी के हैं, रविवार रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी रिमारी तालाब के पास एक काले रंग की बोलेरो (MP17 ZC 0194) और एक स्कॉर्पियो सवार युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया।
रात भर बंधक बनाकर मारपीट
पीड़ितों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद आरोपियों ने दोनों को जबरन अपने वाहन में बैठा लिया और एक सुनसान इलाके में ले जाकर जमकर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने दोनों युवकों से करीब साढ़े 9 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल फोन लूट लिए साथ ही मोबाइल से 9 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी करा लिए।
आरोपियों ने दोनों युवकों को रात भर बंधक बनाए रखा और धमकी दी कि यदि घटना की जानकारी किसी को दी, तो जान से मार दिया जाएगा।
कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस
सुबह किसी तरह घर पहुंचे दोनों घायल युवकों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उन्हें लेकर नईगढ़ी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि फरियादी की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया है। आरोपियों के विरुद्ध लूट, मारपीट एवं धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
घायल जयविंद भारती का इलाज नईगढ़ी के अस्पताल में जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की पहचान के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय है।
