इस पौधे के आगे ब्रांडेड परफ्यूम भी फेल! भगवान विष्णु को प्रिय, औषधीय लाभ भी

इस पौधे के आगे ब्रांडेड परफ्यूम भी फेल! भगवान विष्णु को प्रिय, औषधीय लाभ भी


Last Updated:

Chhatarpur News: आयुर्वेद के अनुसार, दौना पौधे का लेप लगाने से जख्म, सूजन और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है. इस पौधे की जड़ और पत्तों को पीसकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से सूजन और जलन कम होती है.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसा भी पौधा पाया जाता है, जिसे अलग-अलग नामों से पहचाना जाता है, जैसे- इसे मरुआ दौना, दवना या दौना (Dauna Plant Benefits) भी कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह पौधा भगवान विष्णु का प्रिय पौधा है और इसे घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. दौना पौधा न केवल औषधीय रूप से उपयोगी है बल्कि इसे धार्मिक दृष्टि से भी बहुत खास माना जाता है. मान्यता है कि इसे घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.

दो फीट का होता है दौना पौधा
दौना पौधा भले ही ऊंचाई में दो फीट का होता है लेकिन इसके फायदे किसी औषधि से कम नहीं हैं. इसकी खुशबू ब्रांडेड परफ्यूम को भी मात देती है और इसका उपयोग कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है.

वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है दौना पौधा
दौना पौधा वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाता है. इसके पत्तों की भीनी-भीनी खुशबू से हवा शुद्ध रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इसके अलावा यह पौधा ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में भी मदद करता है.

आयुर्वेद में भी दौना पौधे का जिक्र
आयुर्वेद के मुताबिक, इस पौधे का लेप लगाने से घाव, सूजन और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है. दौना पौधे की जड़ और पत्तों को पीसकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से जलन और सूजन कम होती है. यह त्वचा संबंधी रोगों जैसे- खुजली और चकत्तों में भी लाभकारी होता है.

पत्ती की महक से नहीं आते कीड़े-मकोड़े
दौना पौधे के पत्तों की महक इतनी तेज होती है कि इसकी तीखी महक से जहरीले कीड़े नहीं आते हैं. यहां तक कि सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव भी नहीं आते हैं. अपने फायदों को लेकर लोग इस पौधे को घर में लगाते हैं. बाजार में यह पौधा आपको आसानी से मिल जाएगा. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

इस पौधे के आगे ब्रांडेड परफ्यूम भी फेल! भगवान विष्णु को प्रिय, औषधीय लाभ भी

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link