बुरहानपुर के गणपति नाका क्षेत्र में एक लूम कारखाने में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 40 किलोग्राम कोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है। यह चोरी 8 अक्टूबर को हुई थ
.
मयूर पिता यशवंत बोडसे ने गणपति नाका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके लूम कारखाने से 40 किलोग्राम कोन चोरी हो गए हैं, जिनका उपयोग लूम में होता है। शिकायतकर्ता ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर चोरी का शक भी जताया था।
थाना प्रभारी सुरेश महाले ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने आजाद नगर निवासी इकबाल पिता इब्राहिम खान (26) और नदीम पिता रईस (24) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 40 कोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।