ओरछा में तीन दिवसीय श्रीरामलीला उत्सव शुरू: पहले दिन किष्किंधा कांड के प्रसंगों का मंचन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ – Niwari News

ओरछा में तीन दिवसीय श्रीरामलीला उत्सव शुरू:  पहले दिन किष्किंधा कांड के प्रसंगों का मंचन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ – Niwari News


ओरछा के पवित्र श्रीराम राजा सरकार मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय “श्रीरामलीला उत्सव” का भव्य शुभारंभ हो गया है। इस उत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श चरित्र और भारतीय सभ्यता के मूल्यों को दर्शाया जा रहा है। पहले दिन मंच पर श्रीराम और सुग्रीव

.

निवाड़ी जिले के श्रीराम राजा सरकार मंदिर प्रांगण, ओरछा में आयोजित यह उत्सव श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास, मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन निवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।उद्घाटन समारोह में कलेक्टर जमुना भिड़े, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर रोहन सक्सेना सहित कई अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन और मंगलाचारण के साथ प्रारंभ हुए उत्सव के पहले दिन दर्शकों को “शबरी प्रसंग”, “श्रीराम-सुग्रीव मैत्री”, “बालि वध” और “हनुमान का लंका गमन” जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों से परिचित कराया गया।मंच पर जब श्रीराम और सुग्रीव की अग्नि साक्षी मित्रता का दृश्य जीवंत हुआ, तब पूरा वातावरण राममय हो उठा। शंखध्वनि, धूप-दीप की सुगंध और शास्त्रीय संगीत की धुनें दर्शकों को त्रेतायुग का अनुभव करा रही थीं।



Source link