टीकमगढ़ में 245 टन अवैध खाद मिली: मकान में स्टॉक की गई थी, कलेक्टर के निर्देश पर दो पर FIR दर्ज – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में 245 टन अवैध खाद मिली:  मकान में स्टॉक की गई थी, कलेक्टर के निर्देश पर दो पर FIR दर्ज – Tikamgarh News


टीकमगढ़ में सोमवार शाम बल्देवगढ़ ब्लॉक में राजपूत इंटरप्राइजेज पर छापा मारकर 245 मीट्रिक टन अवैध खाद जब्त किया गया। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देश पर राजपूत इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अरविंद लोधी और चंद्रभान लोधी के खिलाफ बल्देवगढ़ थाने में एफआईआ

.

कलेक्टर श्रोत्रिय ने बताया कि यह कार्रवाई बीज औषधि निरीक्षक महक खत्री और अन्य अधिकारियों की टीम ने की। टीम ने राजपूत इंटरप्राइजेज के परिसर में छापा मारा। अरविंद लोधी और चंद्रभान लोधी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बल्देवगढ़ ने खरगापुर थाने में सरकनपुर निवासी चंद्रभान लोधी और अरविंद लोधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

सरकनपुर स्थित मकान में रखी मिली खाद

खरगापुर तहसीलदार के किए गए निरीक्षण में पाया गया कि अरविंद लोधी की पीओएस (POS) आईडी पर खरीदी गई खाद का स्टॉक चंद्रभान लोधी के सरकनपुर स्थित मकान के आंगन और कमरों में किया गया था। यह स्टॉक सत्यापित नहीं था। साथ ही, पीओएस मशीन आईडी क्रमांक 1423529 का संचालन भी इसी स्थान से किया जा रहा था।

जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है।



Source link