विस्फोटक कार्यवाही करते पुलिस अधिकारी
मुरैना में दीपावली और आने वाले शादी सीजन को देखते हुए मुरैना पुलिस द्वारा अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
.
पुलिस ने गर्ल्स स्कूल के सामने फुटपाथ से 12 कार्टून विस्फोटक सामग्री जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से समीर खान निवासी नंदराम वाली गली, पीपल वाली माता को गिरफ्तार किया है।
विस्फ़ोटक
12 कार्टून विस्फोटक सामग्री मिली सीएसपी दीपाली चंदेरिया ने बताया कि कोतवाली टीआई अमित भदौरिया को सूचना मिली थी कि गर्ल्स स्कूल के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ मौजूद है और जल्द ही उसे कहीं छुपाने वाला है। सूचना के बाद टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी में 12 कार्टून विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

पटाखे
एसपी के निर्देश पर चल रहा अभियान एसपी समीर सौरभ के निर्देश पर जिलेभर में अवैध पटाखों और विस्फोटक सामग्री के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अब तक जिले के विभिन्न थानों में कुल 12 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। इन कार्रवाइयों में अब तक कुल 6 लाख 10 हजार रुपए मूल्य की विस्फोटक सामग्री जब्त की जा चुकी है।