मंडला जिले में कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नर्मदा नदी के जेल घाट क्षेत्र से उस समय पकड़ा गया, जब वह स्मैक की तस्करी करने की फिराक में था।
.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 8.26 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान खइया मोहल्ला निवासी राहुल बंजारा के रूप में हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि तस्करी के अन्य संभावित नेटवर्क और उसके लिंक का पता लगाया जा सके।