मंडला में स्मैक तस्कर गिरफ्तार: 20 हजार की स्मैक बरामद, NDPS एक्ट में केस दर्ज – Mandla News

मंडला में स्मैक तस्कर गिरफ्तार:  20 हजार की स्मैक बरामद, NDPS एक्ट में केस दर्ज – Mandla News


मंडला जिले में कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नर्मदा नदी के जेल घाट क्षेत्र से उस समय पकड़ा गया, जब वह स्मैक की तस्करी करने की फिराक में था।

.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 8.26 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान खइया मोहल्ला निवासी राहुल बंजारा के रूप में हुई है।

कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि तस्करी के अन्य संभावित नेटवर्क और उसके लिंक का पता लगाया जा सके।



Source link