भोपाल आरटीओ ने बुधवार को शहर में यात्री बसों की सघन चेकिंग की। इस दौरान टीम ने बसों के दस्तावेज, पंजीयन अनुसार बैठने की क्षमता, फायर फाइटिंग उपकरण (एक्सटिंग्यूशर) सहित अन्य सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की।
.
जांच के दौरान कई बसों से जुर्माना वसूला गया।
12 वाहनों से 42 हजार 500 रुपए वसूले चेकिंग के दौरान 12 वाहनों में मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 42 हजार 500 रुपए का शमन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया। कई बसों में ओवरलोडिंग, फायर सेफ्टी उपकरणों की कमी और आवश्यक दस्तावेज अधूरे पाए गए।
भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया-

चालकों और वाहन स्वामियों को सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है। यात्री सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।