सागर के कटरा क्षेत्र में दो दिन ट्रैफिक व्यवस्था बदलेगी। 18 से 20 अक्टूबर तक 14 घंटे तक तीन और चार पहिया वाहनों की एंट्री नहीं हो सकेगी। क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक यह लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार लोगों को सुगम यातायात व्यवस्था बना
.
प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, एलिवेटेड कॉरिडोर, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैंड वनवे से कटरा की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।इसके अलावा तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
संभावित भीड़ को देखते हुए वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध को अतिरिक्त समय के लिए घटाया व बढ़ाया भी जा सकता है। पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित मार्गों से कोई भी अपने तीन पहिया, चार पहिया (ऑटो, आपे, लोडर आपे, कार) आदि वाहनों का प्रवेश नहीं करेंगे।
कटरा से तीन बत्ती तक जो वाहन पार्क किए गए हैं, उन्हें हटाकर म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क करना सुनिश्चित करें। नहीं करने पर ऐसे वाहनों को क्रेन से हटवाया जाएगा। जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।