वह बच्चा है…KBC जूनियर कंस्टेंट को किया ट्रोल तो भड़क उठा भारतीय क्रिकेटर

वह बच्चा है…KBC जूनियर कंस्टेंट को किया ट्रोल तो भड़क उठा भारतीय क्रिकेटर


Last Updated:

Varun Chakravarthy-Ishit Bhatt: केबीसी 17 जूनियर कंटेस्टेंट इशित भट्ट की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं. इशित ने अमिताभ बच्चन के साथ जैसा व्यवहार किया वह लोगों को रास नहीं आया. लोग उसके पैरेंट्स को भी खूब ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि इस बीच भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इशित के सपोर्ट में उतर आए हैं. वरुण ने कहा कि वह अभी बच्चा है.भगवान के उसे छोड़ दो. यही नहीं, वरुण ने ट्रोलर्स को सोशल मीडिया पर खूब लताड़ लगाई है.

वरुण चक्रवर्ती ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब.

नई दिल्ली. वरुण चक्रवर्ती ने उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो केबीसी 17 जूनियर कंटेस्टेंट इशित भट्ट की खूब आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उसके माता पिता को भी खूब खरी खरी सुना रहे हैं. इशित को उसके खराब व्यवहार के लिए ट्रोल किया जा रहा है.भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन लोगों को आड़े हाथों लिया है जो इस बच्चे को ट्रोल कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति शो में इशित भट्ट ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ जो व्यवहार किया उससे लोग खासे नाराज हैं.इशित गांधीनगर से ताल्लुक रखता है और वह पांचवीं कक्षा का स्टूडेंट है.

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने ट्वीट किया, ‘यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया बिना सोचे-समझे बकवास करने वालों का अड्डा बन गया है.’वह एक बच्चा है, भगवान के लिए उसे बड़ा होने दो. अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो कल्पना कीजिए कि समाज अभी भी इस बच्चे पर कमेंट करने वाले कई पागल लोगों को बर्दाश्त कर रहा है.’





Source link