बुधनी की वर्धमान फैक्ट्री में 2 लोगों की मौत: निर्माण कार्य के दौरान लोहे का ढांचा गिरने से हादसा, एक घायल – Sehore News

बुधनी की वर्धमान फैक्ट्री में 2 लोगों की मौत:  निर्माण कार्य के दौरान लोहे का ढांचा गिरने से हादसा, एक घायल – Sehore News



सीहोर जिले के बुधनी स्थित वर्धमान फैक्ट्री परिसर में नए निर्माण कार्य के दौरान लोहे का ढांचा गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

.

हादसा बुधनी नगर से लगभग 2 किलोमीटर दूर वर्धमान फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री परिसर में बायो प्लांट से जुड़े नए इंस्टॉलेशन का काम चल रहा था। इसी दौरान लोहे का एक भारी ढांचा अचानक गिर गया और तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

लोहे का जालीनुमा ढांचा गिरने से हादसा बुधनी के एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठेकेदार द्वारा मजदूरों से काम कराया जा रहा था। लोहे की जालीनुमा ढांचा गिरने से संदेश पिता रघुनाथ कुशवाह (37 वर्ष, गोपालगंज, बिहार) और कुंदन पिता रईस अंसारे (49 वर्ष, देवरिया, उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल मजदूर दिलनवाज पिता सहमद (लगभग 19 वर्ष, गोपालगंज, बिहार) का इलाज अस्पताल में जारी है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों से बातचीत के साथ ही घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं फैक्ट्री मालिक और वहां के कर्मचारी जानकारी नहीं दे रहे हैं। मीडियो को फैक्ट्री के अंदर नहीं जाने दिया गया।



Source link