Last Updated:
Katni News: कटनी के मटवारा गांव में अवैध खनन का विरोध करने एक दलित युवक के साथ बर्बरता की गई. आरोप गांव के सरपंच और उसके साथियों पर ही लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: नारायण गुप्ता
जब राजकुमार अपनी मां मुन्नी बाई चौधरी के साथ घर लौट रहा था, जब गांव के पास मुक्तिधाम के समीप सरपंच रामानुज पांडेय, उनके पुत्र पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और उनके साथियों ने रास्ता रोक लिया. आरोप है कि सभी ने मिलकर राजकुमार पर लोहे की रॉड और लात-घूंसे से हमला किया. इस दौरान पवन पांडेय ने राजकुमार के मुंह पर मूत्र त्याग कर अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. आरोप है कि बीच-बचाव करने आई उनकी मां को भी बाल पकड़कर घसीटा गया और जातिसूचक अपशब्द कहे गए. आरोपियों ने धमकी दी कि अगर कोई रिपोर्ट की तो उन्हें जान से मार देंगे.
एसपी से न्याय की मांग
गंभीर रूप से घायल राजकुमार को जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने तीन दिन इलाज करवाया. डर और धमकियों के कारण प्रारंभिक रूप से स्लीमनाबाद थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई जा सकी. बाद में पीड़ित एवं उनकी मां सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग की.
रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है. पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है. राजकुमार चौधरी ने एससी/एसटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें