इंदौर में सड़कों और उद्यानों के नामकरण पर चर्चा: नामकरण समिति की बैठक में आए 10 प्रस्ताव; अंतिम मंजूरी एमआईसी की अगली बैठक में – Indore News

इंदौर में सड़कों और उद्यानों के नामकरण पर चर्चा:  नामकरण समिति की बैठक में आए 10 प्रस्ताव; अंतिम मंजूरी एमआईसी की अगली बैठक में – Indore News



इंदौर शहर के विभिन्न उद्यानों, चौराहों और सड़कों के नामकरण को लेकर मेयर-इन-काउंसिल द्वारा गठित नामकरण समिति की बैठक बुधवार को हुई थी। इस बैठक में 10 प्रस्ताव आए थे, जिन पर चर्चा की गई। हालांकि अंतिम मंजूरी के लिए आगामी मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में सभी

.

बता दें कि कुछ प्रस्ताव इसलिए रोके गए क्योंकि किसी में विधायक का पत्र नहीं था, तो किसी में पार्षद की अनुमति का पत्र नहीं था। एमआईसी मेंबर व प्रभारी महापौर राजेंद्र राठौर ने कहा कि शहर के मार्गों और उद्यानों का नामकरण स्थानीय भावना और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखकर किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां शहर की पहचान और गौरव से जुड़ सकें।

इन्हें लेकर मिले प्रस्ताव

  • केदार कॉलोनी में गणेश मंदिर उद्यान महाराणा प्रताप उद्यान विधायक का पत्र लेकर समिति को भेजेंगे।
  • नवाज कॉलोनी उद्यान शिवाजी महाराज उद्यान विधायक का पत्र लेकर समिति को भेजेंगे।
  • स्मृति नगर में चीकू वाला उद्यान देवी अहिल्याबाई होलकर उद्यान विधायक का पत्र लेकर समिति को भेजेंगे।
  • स्कीम 74, 75 का उद्यान देवी अहिल्याबाई उद्यान पार्षद-विधायक का पत्र नहीं मिला।
  • जोन 19 के सामने का उद्यान गोविंद मालू उद्यान स्थान का मुआयना कर अगली बैठक में प्रस्तावरखेंगे।
  • आलोक नगर और पीपल्यापाला तालाब की पाल समीर चिटनीस उद्यान अनुशंसा की गई लेकिन विधायक का पत्र नहीं मिला।
  • खड़े गणपति से टीसीएस चौराहा तक राव तुलाराम रोड विधायक का पत्र नहीं मिला।
  • रेडिसन चौराहा भगवान परशुराम चौराहा पूर्व में ही स्वीकृत हो चुका।
  • रेशम गली मार्ग धरमचंद पांचाल मार्ग विधायक का पत्र लेकर समिति को भेजेंगे।
  • पंचम की फैल के सामने वाला मार्ग मनमोहन पार्श्वनाथ भगवान अनुशंसा की गई है।



Source link