सतना में पहली बार इस जगह सजेगा पटाखा बाजार, शहर से दूर बिकेंगे पटाखे

सतना में पहली बार इस जगह सजेगा पटाखा बाजार, शहर से दूर बिकेंगे पटाखे


Last Updated:

Satna News: एसडीएम राहुल सिलाडिया ने लोकल 18 से कहा कि इस साल दीवाली पर मैत्री पार्क के पास एयरपोर्ट रोड स्थित मेला ग्राउंड में लाइसेंस धारी फुटकर पटाखा विक्रेताओं की दुकानें लगेंगी.

सतना. मध्य प्रदेश के सतना में दीपावली और देवउठनी एकादशी पर इस बार कुछ अलग नजारा देखने को मिलेगा. पहली बार पटाखा बाजार बीटीआई ग्राउंड या वेंकट स्कूल ग्राउंड की जगह नारायण तालाब के सामने स्थित ग्राउंड में सजने जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात को ध्यान में रखते हुए इस बार पटाखा मार्केट को शहर से दूर शिफ्ट करने का बड़ा निर्णय लिया है. इस फैसले से जहां नागरिकों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, वहीं विक्रेताओं के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित व्यवस्था तैयार की जा रही है.

सिटी एसडीएम राहुल सिलाडिया ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि इस साल दीपावली पर्व पर मैत्री पार्क के पास एयरपोर्ट रोड स्थित मेला ग्राउंड में लाइसेंस धारी फुटकर विक्रेताओं की दुकानें लगेंगी. प्रशासन ने पटाखा मार्केट के लिए लॉटरी सिस्टम के माध्यम से 89 दुकानों का आवंटन किया है. नगर निगम द्वारा अस्थायी शेड और दुकानों का लेआउट तैयार किया जा रहा है. इस पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और अग्नि नियंत्रण के इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था और सख्त नियमों का पालन अनिवार्य
जिला प्रशासन ने विस्फोटक अधिनियम 1984, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के तहत कड़े निर्देश जारी किए हैं. प्रत्येक दुकानदार को दो बाल्टियों में पानी और रेत साथ ही अग्निशामक यंत्र रखना अनिवार्य किया गया है. दुकानों के बीच 10 मीटर की दूरी रखी जाएगी और किसी भी दुकान से 50 मीटर के दायरे में आतिशबाजी प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा रात 10 बजे के बाद पटाखों की बिक्री पर रोक होगी.

प्रशासन की सख्त निगरानी और सुविधाओं की व्यवस्था
मेला ग्राउंड क्षेत्र में फायर ब्रिगेड, पुलिस बल, बिजली सप्लाई, और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष टीम तैनात की जाएगी. प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाए जा रहे हैं ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे. वहीं अवैध रूप से पटाखों के भंडारण या बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सतना में पहली बार इस जगह सजेगा पटाखा बाजार, शहर से दूर बिकेंगे पटाखे



Source link