कप्तान हो तो ऐसी… वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

कप्तान हो तो ऐसी… वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया


Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप 2025 में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया. एलिसा हीली ने लगातार दूसरा शतक जड़ा और फोएबे लिचफील्ड के साथ 202 रन की साझेदारी की. टीम सेमीफाइनल में पहुंची.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने महिला वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप 2025 में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया. इस जीत के साथ टीम ने अजेय रहते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पांच में से चार मैच जीते और श्रीलंका के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. भारत के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी जमाने वाली कप्तान एलिसा हीली ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 113 रन की अविश्वसनीय पारी खेली. उनको इस खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हीली मैच के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले किसी महिला ने नहीं किया.

एलिसा हीली ने महिला विश्व कप 2025 में अपना दूसरा लगातार शतक बनाया. उनके 77 गेंदों में 113 रन की पारी से पहले उन्होंने भारत के खिलाफ एक और मैच जिताऊ पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 142 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 332 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सफल पीछा करने में मदद की थी. उन्होंने पहले भी महिला विश्व कप 2022 में लगातार शतक बनाए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 रन बनाए थे और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 170 रन की बड़ी पारी खेली थी.

इस प्रकार एलिसा हीली महिला विश्व कप के एक एडिशन में दो बार लगातार शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. कुल मिलाकर वह टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार शतक बनाने वाली केवल दो बल्लेबाजों में से एक हैं. इस अद्वितीय उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली महिला न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली थीं, जिन्होंने 1997 महिला विश्व कप में (श्रीलंका के खिलाफ 100, वेस्टइंडीज के खिलाफ 100) शतक बनाए थे.

एलिसा हीली, फोएबे लिचफील्ड ने रचा इतिहास

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 9 विकेट पर 198 रन का स्कोर ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया, क्योंकि ओपनर फोएबे लिचफील्ड और एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 202 रन जोड़े. दोनों ओपनरों ने इतिहास रच दिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप मैच की दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 200+ रन बनाने वाली पहली टीम बन गई. यह भी महिला विश्व कप में किसी टीम द्वारा बिना विकेट खोए सबसे सफल रन-चेज था.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

कप्तान हो तो ऐसी… वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया



Source link