Last Updated:
Burhanpur News: फसल और सब्जी के दाम कम होने के साथ-साथ सीधा असर किसानों की जेब पर पड़ता है. इससे किसान अपने खेतों में दूसरी फसलें लगाने के लिए भी परेशान रहते हैं. क्योंकि दाम कम होने से काफी नुकसान झेलना पड़ता है, किसानों का इसपर क्या कहना है, आइए जान लेते हैं.
Burhanpur News: जब फसल और सब्जी के दाम कम होते हैं तो इसका सीधा असर किसानों की जेब पर पड़ता है. जिससे किसान अपने खेतों में दूसरी फसले लगाने के लिए भी चिंतित हो जाते हैं. अभी हाल फिलहाल में सोयाबीन के दाम भी कम हो गए हैं तो वहीं आलू प्याज सहित फसलों के दाम गिरते जा रहे हैं. जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों के मुताबिक, हमारी लागत भी नहीं निकल रही है, जिस कारण हमारे सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. लगातार त्यौहार के समय में इस तरह से दाम गिर रहे हैं जिससे हम अब अपने खेतों में दूसरी फसले लगाने का प्लान भी नहीं बना पा रहे हैं. क्योंकि हमारी लागत नहीं निकल पा रही है.
किसानों ने बताई समस्या
लोकल18 की टीम ने जब गुलई से मंडी में सोयाबीन बेचने के लिए आए सुभाष बाबूराव महाजन से बात की तो उन्होंने बताया कि सोयाबीन कम दाम पर खरीदी जा रही है. जिससे हमारी लागत भी नहीं निकल पा रही है. पिछले साल यही फसल ₹5000 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही थी. लेकिन इस बार मात्र ₹3500 से ₹4000 प्रति क्विंटल बिक रही है. जिससे हमको काफी नुकसान हो रहा है. जिससे किसान काफी परेशान हो गए हैं और चिंतित भी नजर आ रहे हैं.
सब्जी मंडी में भी यही बने हाल
व्यापारी शेख रईस के मुताबिक, सब्जी मंडी में भी आलू प्याज और सब्जियों के दाम कम होते जा रहे हैं. क्योंकि अधिक सब्जी आ रही है जिसके कारण दाम कम हो रहे हैं. जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं क्योंकि किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें