MP News : दिवाली पर बस किराए में लूट! यात्रियों से वसूला जा रहा 4 गुना भाड़ा, प्रशासन मौन

MP News : दिवाली पर बस किराए में लूट! यात्रियों से वसूला जा रहा 4 गुना भाड़ा, प्रशासन मौन


Last Updated:

MP News : दिवाली पर घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों की जेब पर इस बार अतिरिक्त बोझ पड़ा है. निजी बस ऑपरेटरों ने त्योहार के सीजन में किराया कई गुना बढ़ा दिया है. प्रशासन के सामने लूट मची हुई है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

भोपाल, इंदौर, ग्‍वालियर समेत अन्‍य स्‍थानों के बस किराए में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है.

शिवकांत आचार्य
भोपाल. 
दिवाली पर घर जाने की तैयारी में जुटे यात्रियों के लिए निजी बस ऑपरेटरों ने सफर महंगा कर दिया है. कई रूट्स पर किराया सामान्य दिनों से तीन से चार गुना तक बढ़ गया है. भोपाल समेत प्रदेश के अन्य शहरों से चलने वाली बसों में टिकट दरें 1000 से बढ़कर 3000–4000 रुपये तक पहुंच गई हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. यात्रियों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग हर साल की तरह इस बार भी कार्रवाई नहीं कर रहा. वहीं एक बस ऑपरेटर का कहना है कि भीड़ बढ़ने से डिमांड ज्यादा है, लेकिन सभी ऑपरेटर किराया नहीं बढ़ाते.

सामान्य दिनों में जो किराया 1000 से 1200 रुपये होता है, वही अब 3000 से 4000 रुपये तक पहुंच गया है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों से चलने वाली बसों में यह स्थिति आम है. छोटे शहरों और कस्बों से भी यही शिकायतें सामने आ रही हैं.  त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाते हुए ऑपरेटरों ने बिना किसी सरकारी नियंत्रण के दाम बढ़ा दिए हैं. न ऑनलाइन टिकटिंग साइट्स पर कोई राहत है, न काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए. दोनों जगह यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है.

प्रशासन सिर्फ दिखावा करता है, लेकिन कार्रवाई कभी नहीं होती
यात्रियों का कहना है कि प्रशासन हर साल यही स्थिति दोहराता है. भोपाल के यात्री उमेश कुमार शर्मा ने बताया, “हर बार दिवाली के पहले किराया आसमान छू जाता है. घर जाना मजबूरी होती है, इसलिए भुगतान करना पड़ता है.” यही बात यात्रिनी माधुरी विश्वकर्मा और सुरेंद्र मेहरा ने भी कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन सिर्फ दिखावा करता है, लेकिन कार्रवाई कभी नहीं होती. राजधानी से चलने वाली बसों के रूट्स पर किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भोपाल-इंदौर रूट पर जहां सामान्य किराया 700-800 रुपये होता है, वहीं अब 2000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. इसी तरह भोपाल-जबलपुर और भोपाल-रीवा रूट पर भी किराया तीन गुना तक पहुंच गया है.

परिवहन विभाग की भूमिका एक बार फिर सवालों के घेरे में है
निजी बस ऑपरेटरों का तर्क है कि भीड़ बढ़ने से टिकटों की डिमांड ज्यादा है. कुछ ऑपरेटरों ने दावा किया कि वे किराया नहीं बढ़ा रहे. बस ऑपरेटर योगेश ने कहा, “हमारे यहां किराया वही है, चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन. लेकिन कुछ ऑपरेटर मौका देखकर दाम बढ़ा देते हैं.” परिवहन विभाग की भूमिका एक बार फिर सवालों के घेरे में है. अधिकारी जानते हुए भी इस पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे. पिछले साल भी ऐसी शिकायतें आई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. त्योहार के मौके पर यात्रियों की मजबूरी और प्रशासन की लापरवाही ने फिर वही पुराना सवाल खड़ा कर दिया है — क्या हर दिवाली पर जनता यूं ही लुटती रहेगी?

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दिवाली पर बस किराए में लूट! यात्रियों से वसूल रहे 4 गुना भाड़ा, प्रशासन मौन



Source link