भोपाल की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान टॉप रेंकर्स के फाउंडर हर्ष गगरानी, करन और उनके एम्पलाई शाहनवाज खान पर पूर्व महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत थाना एमपी नगर में की गई है। वहीं शिकायत करने वाली युवती के खिलाफ हर्ष गगरानी की ओर स
.
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय युवती एमपी नगर की एक लॉ कोचिंग में जॉब कर रही है। उसका आरोप है कि 3 सितंबर 2025 को उन्होंने पूर्व संस्थान टॉप रेंकर्स को छोड़ दिया था। क्योंकि वहां के तीनों प्रमुख हर्ष, करन और शाहनवाज उसके साथ बैड टच और अनर्गल बातें करते थे। इस कारण उसने संस्थान को छोड़ दिया था, लेकिन आरोपी संस्थान न छोड़ने का दबाव बनाते रहे।
जब संस्थान को छोड़ा तो उसके खिलाफ डेटा चोरी की फर्जी शिकायत की। पहले बदनामी के डर से उसने तीनों के खिलाफ शिकायत नहीं की थी। लेकिन एमपी नगर पुलिस ने डेटा चोरी की शिकायत के बाद उसे बयान दर्ज कराने बुलाया। तब उसने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की बात पुलिस को बताई। इसे लेकर एक शिकायत भी की है, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।
हमारा 3 साल का डेटा चोरी किया
इस पूरे मामले को लेकर हर्ष गगरानी ने बताया कि युवती द्वारा लगाए तमाम आरोप निराधार हैं। युवती हमारी एक प्रतिद्वंदी कोचिंग में जॉब कर रही है। प्लानिंग के तहत हमारा कीमती डेटा युवती द्वारा कोचिंग को छोड़ने से पहले ही दूसरे कोचिंग संचालक को दिया गया। रिजाइन देने के साथ ही हमारा डेटा डिलीट किया गया।
कंपनी से दिया लैपटॉप को युवती ने फार्मेट कर दिया। हमने जहां युवती जॉब कर रही है, उसके संचालक के खिलाफ डिफेमेशन केस फाइल किया है। युवती के खिलाफ डेटा चोरी की शिकायत की है। कार्रवाई से बचने के लिए गलत आरोप हम पर लगाए जा रहे हैं। हमारे पास 150 से अधिक महिला कर्मचारी हैं, कभी किसी तरह की शिकायत हमारे खिलाफ नहीं हुई है।
थाना प्रभारी बोले- जानकारी नहीं
एमपी नगर थाने के प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। आवेदन आए होंगे तो जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी।