साढ़े 4 लाख की कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त: सिवनी में कान्हीवाड़ा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, केस दर्ज – Seoni News

साढ़े 4 लाख की कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त:  सिवनी में कान्हीवाड़ा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, केस दर्ज – Seoni News


सिवनी में आबकारी विभाग ने कान्हीवाड़ा क्षेत्र के जावना गांव के पास नालों और तालाबों के किनारे चल रहे अवैध शराब निर्माण अड्डों पर दबिश दी गई। इस दौरान शुक्रवार को 4 लाख 40 हजार रुपये का महुआ लाहन और कच्ची शराब जब्त की गई।

.

यह कार्रवाई आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण और सप्लाई पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई।विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग संगठित होकर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बना रहे हैं, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने की योजना थी।

सूचना के आधार पर दोपहर के समय आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने के अड्डों को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद किया गया। विभाग ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) के तहत कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में लगभग 65 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब और 4250 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन जब्त किया गया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।



Source link