धनतेरस के लिए इंदौर के बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हैं। आज से पांच दिवसीय दीप पर्व की भी शुरुआत हो रही है। सराफा बाजार ने ग्राहकों के लिए रेड कार्पेट बिछाया है। तो बर्तन बाजार भी परंपरागत रूप से सज गया है। कपड़ा मार्केट में भी ग्राहकों की आवाजाही ज्य
.
सराफा बाजार में वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
सराफा एसोसिएशन ने आज से दीवाली तक वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। चौपाटी भी नहीं लगेगी। देर रात तक ग्राहकी रहेगी। बाजार में खूबसूरत विद्युत सज्जा की गई है। धनतेरस पर लोग चांदी के सिक्के, पायल बिछिया की बिक्री ज्यादा रहती है।
सोने के दाम 1.25 लाख रुपए प्रति ग्राम होने के चलते लाइट ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है। ट्रैफिक पुलिस के अलावा महिला गार्ड एसोसिएशन 15 महिला सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग में व्यवस्था की गई है। सराफा बाजार की ओर से निजी गार्ड भी खड़े किए गए हैं।
बर्तन बाजार में मूर्तियां और बर्तन की नई-नई डिजाइन
बर्तन बाजार में भी हमेशा की तरह सजावट की गई है। ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक आज के दिन किसी भी तरह की धातु खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए बर्तन बाजार में भी लोगों की भीड़ रहेगी। कई लोगों ने पहले ही बुकिंग कर ली है, आज केवल बर्तनों की डिलीवरी लेने आएंगे। आज पीतल और तांबे के बर्तनों की बिक्री ज्यादा होगी।
चूंकि शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है, इसलिए कई परिवार शादी-ब्याह के लिए बर्तन भी आज ही खरीद लेंगे।
कपड़ा मार्केट में खरीदारों की भीड़, होगी परंपरागत पूजा
कपड़ा बाजार में परंपरागत पूजा-अर्चना की जाएगी। शीतला माता व्यापारी संघ के महामंत्री पप्पू सिकची ने बताया कि धनतेरस पर्व पर परंपरा अनुसार पूजा-अर्चना के पहले गादी और चादर बदल दी जाती है। संध्या को पिलसोद लगाई जाती है। धनतेरस से दीपावली तक भीड़ और व्यस्तता होने के कारण अधिकांश खरीदी पहले ही कर ली जाती है। हालांकि कई ग्राहक आज भी खरीदी करने आते हैं।
राजवाड़ा जा रहे हैं तो यह रहेगा ट्रैफिक और पार्किंग प्लान
● नगर निगम की तरफ से आने वाले वाहन एमजी रोड से फ्रूट मार्केट, कृष्णा पूरा छत्री स्थित न्यू पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। ● संजय सेतु की तरफ से आने वाले वाहन- संजय सेतु, नंदलालपुरा, कृष्णापुरा छत्री न्यू पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। ● मच्छी बाजार की तरफ से आने वाले वाहन- यशवंत रोड, नरसिंग बाजार चौक, मालगंज, मल्हारगंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी होते हुए सुभाष चौक पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। ● बड़ा गणपति की तरफ से आने वाले वाहन – बड़ा गणपति, मल्हारगंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी होते हुए सुभाष चौक पार्किंग में पार्क करेंगे। ● गंगवाल की तरफ से आने वाले वाहन- बड़ा गणपति, मल्हारगंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी होते हुए सुभाष चौक पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
इन रास्तों से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा
मल्हारगंज थाना टी, छिपा बाखल गली, गोवर्धन टेलर तिराहा, गोराकुंड चौराहा, सुभाष चौक पानी की टंकी, महेश जोशी तिराहा, सुभाष चौक, इमली बाजार चौराहा, मालगंज चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, जी. सच्चिदानंद तिराहा, पीपली बाजार तिराहा, यशवंत रोड चौराहा, आडा बाजार चौक, मच्छी बाजार चौक, पंढरीनाथ मंदिर चौक, रेशम गली, नंदलाल पुरा चौक, संजय सेतु, फ्रूट मार्केट, हेमिल्टन रोड, मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा पर ट्रैफिक डायवर्शन किया जाएगा।
आज और कल पूजा के मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि धनतेरस का पर्व विशेष रूप से व्यापारियों और गृहिणियों के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस दिन सोने, चांदी, कांसा, पीतल और तांबे से बनी वस्तुएं और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।
धनतेरस पूजा का समय इस बार धनतेरस 18 अक्तूबर को है। त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 18 अक्टूबर को दोपहर 12.20 बजे से 19 अक्टूबर दोपहर 1.52 बजे तक है। धनतेरस पर कुबेर-लक्ष्मी का पूजन सायंकाल में किया जाता है। आज के दिन रात के समय आटे से बने दीयों में दीपदान भी करना शुभ माना जाता है।