कुछ महीनों पहले भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के चलते हुए तनाव के चर्चे थमे नहीं थे कि नए युद्ध की खबरों से खलबली मच गई है. अफगानिस्तान के उर्गुन जिले में पाकिस्तान के हवाई हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत की खबरें आई. जिसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देर रात सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की कि वह नवंबर में होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले रहे हैं जो श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली थी.
राशिद खान का भावुक पोस्ट
बॉर्डर हमले में 3 क्रिकेटर्स की मौत हुई है जो एक अभ्यास मैच खेलकर लौट रहे थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने X पर एक पोस्ट में कहा कि हमले में कई लोगों की जान गई, जिनमें वे तीन क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल थे जो शाराना (पक्तिका प्रांत की राजधानी) में एक अभ्यास मैच खेलने के बाद लौट रहे थे. ACB ने इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय, खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए बड़ा नुकसान बताया. एसीबी के पोस्ट के बाद अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान का भी भावुक पोस्ट देखने को मिला.