छतरपुर में गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार: जमीन विवाद को लेकर चलाई थी गोली, दो देशी तमंचे बरामद – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार:  जमीन विवाद को लेकर चलाई थी गोली, दो देशी तमंचे बरामद – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के सरवई थाना क्षेत्र में गोली चलाकर हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से दो देशी तमंचे भी बरामद किए हैं। यह घटना चंदला रोड स्थित एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान के सामने ह

.

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों पीयूष सिंह (पिता रणवीर सिंह) और सोनू सिंह (पिता वीर सिंह), निवासी ग्राम प्रतापपुरा को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके पास से दो देशी तमंचे जब्त किए हैं, जिनका उपयोग गोलीकांड में किया गया था।

पुलिस के अनुसार, लगभग पांच माह पहले विनय सिंह ने जमीनी विवाद को लेकर पीयूष के साथ मारपीट की थी, जिसके बदले में पीयूष ने गोली चलाई। आरोपी सोनू सिंह पहले भी मारपीट के अपराधों में लिप्त रहा है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है, जबकि घायल व्यक्ति का उपचार अभी जारी है।



Source link