मंदसौर पुलिस ने लौटाए 104 गुम मोबाइल फोन: ‘ऑपरेशन उपहार’ में 18 लाख के फोन मालिकों को सौंपे – Mandsaur News

मंदसौर पुलिस ने लौटाए 104 गुम मोबाइल फोन:  ‘ऑपरेशन उपहार’ में 18 लाख के फोन मालिकों को सौंपे – Mandsaur News


मंदसौर पुलिस ने दिवाली के अवसर पर ‘ऑपरेशन उपहार’ के तहत 18 लाख रुपये मूल्य के 104 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए हैं। यह कार्रवाई नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

.

एसपी विनोद कुमार मीणा और एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम ने तकनीकी विश्लेषण और CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल का उपयोग कर इन मोबाइलों का पता लगाया।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, पुलिस अधीक्षक ने मोबाइलों को उनके स्वामियों को सौंपकर उन्हें दिवाली का उपहार दिया।

इस अवसर पर एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि इस वर्ष जिले में अब तक 200 से अधिक गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। उन्होंने सायबर सेल टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों को सायबर अपराधों से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय भी बताए। उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी कॉल और अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी गई।

गुम या चोरी हुए मोबाइलों को बरामद किया गया।



Source link