देवास में प्रोफेसर के घर देर रात चोरी: रात 3 बजे घुसा बदमाश, ₹30 हजार कैश ले गया; लैपटॉप-ATM छोड़ गया – Dewas News

देवास में प्रोफेसर के घर देर रात चोरी:  रात 3 बजे घुसा बदमाश, ₹30 हजार कैश ले गया; लैपटॉप-ATM छोड़ गया – Dewas News


शहर के मोती बंगला क्षेत्र की यशवंत कॉलोनी में शुक्रवार देर रात एक प्रोफेसर के घर चोरी की वारदात हो गई। इंदौर मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वसीम खान के घर में घुसा चोर पर्स में रखे 30 हजार रुपए चुराकर ले गया। चोर लैपटॉप और एटीएम कार्ड घर पर ही छोड़

.

सुबह उठने पर चला पता, अस्त-व्यस्त था सामान

प्रोफेसर वसीम खान ने बताया कि घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुई। जब वे सुबह उठे तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला, तब उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक बदमाश घर में घुसा था। चोर ने अलमारी से भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। प्रोफेसर ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। प्रोफेसर वसीम खान यहां अपने पिता, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं।

दखिए दो तस्वीरें…



Source link